Tuesday, September 15, 2009

कितना मुश्किल है,

दिल के र्दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट कर फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है ।
किसी के साथ दूर तक जाओ ,फिर अकेले आना कितना मुश्किल है

9 comments:

संगीता पुरी said...

सटीक !!

Dr. Zakir Ali Rajnish said...

बहुत सुंदर।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }

Anonymous said...

सुन्दर अभिव्यक्ति है... बधाई...!!
http://nayikalam.blogspot.com/

निर्मला कपिला said...

बिलकुल सही कहा सुन्दर अभिव्यक्ति आभार्

महेन्द्र मिश्र said...

बहुत सटीक अभिव्यक्ति महाराज . बधाई.

योगेन्द्र मौदगिल said...

jai ho....

Creative Manch said...

बहुत सटीक और सुन्दर अभिव्यक्ति

बधाई




*********************************
प्रत्येक बुधवार सुबह 9.00 बजे बनिए
चैम्पियन C.M. Quiz में |
प्रत्येक रविवार सुबह 9.00 बजे शामिल
होईये ठहाका एक्सप्रेस में |
प्रत्येक शुक्रवार सुबह 9.00 बजे पढिये
साहित्यिक उत्कृष्ट रचनाएं
*********************************
क्रियेटिव मंच

दिगम्बर नासवा said...

SUNDAR AUR SAHI KAHA HAI ....... KISI KE SAATH CHAL KAR VAAPAS AANA AASAAN NAHI .....

बवाल said...

ये र्दर्द क्या होता है भाई कोई नया फ़ण्डा आ गया है क्या आजकल ?