श्री ललित शर्मा और श्री जी के अवधिया जी जबलपुर पधार चुके हैं. श्री विजय सप्पति जी भोपाल से ट्रेन पकड़ चुके हैं और दोपहर ३ बजे तक उनके जबलपुर आगमन की संभावना है.
सभी मित्रों से अनुरोध है कि
शाम ६ बजे दिनांक १ दिसम्बर, २०१०
होटल सूर्या, प्रथम तल,
बस स्टैंड के पीछे,
राईट टाउन
के हॉल में उपस्थित हो कार्यशाला एवं आयोजन में सम्मलित हों. आपके आगमन की प्रतिक्षा रहेगी.
Wednesday, December 1, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
अच्छा किया संदेशा दे दिया वरना ६ या ७ बजे के बीच सबको क्न्फ्यूजन था. आभार!!
समीर भाई ने सही कहा
Post a Comment