Friday, October 23, 2009

हकीकत मे जीना आदत बन जाती है .

हकीकत मे जीना आदत बन जाती है .
खवाब कि दुनिया बेरंग नजर आती है ।
कोई इंतजार करता है जिन्दगी के लिये,
और किसी की जिन्दगी इंतजार मे गुजर जाती है ।

6 comments:

अजय कुमार said...

कोई इंतजार करता है जिन्दगी के लिये,
और किसी की जिन्दगी इंतजार मे गुजर जाती है ।
kya khoob kaha

निर्मला कपिला said...

कोई इंतजार करता है जिन्दगी के लिये,
और किसी की जिन्दगी इंतजार मे गुजर जाती है ।
वाह बहुत खूब शुभकामनायें

ताऊ रामपुरिया said...

वाह बहुत सुंदर.

रामराम.

Creative Manch said...

बहुत बढिया है !!

शुभकामनायें

Girish Billore Mukul said...

guru ati uttam

Pramendra Pratap Singh said...

वाह क्‍या खूब कहीं,

आप कैसे है, बहुत दिन हो गये आपसे मिले।